जयपुर, स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को शिक्षा संकुल में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग, जिला, ब्लॉक एवं पंचायतस्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रवेशोत्सव को गंभीरता से लेकर प्रदेश के प्रत्येक बालक को गुणवत्तायुक्त शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया।

दिलावर ने कहा कि प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकित बच्चों का जोर-शोर से स्वागत कर उत्साहवर्द्धन किया जाए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए, जिसमें आरटीई के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण, बोर्ड परीक्षा में सत्रांक देने में सावधानी, कक्षा में मोबाईल न ले जाने, गांव में रात्रि विश्राम करने, अध्यापकों को तैयारी के साथ कक्षा में जाने, विद्यालय की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा विद्यालय को प्राप्त सामग्री का समय पर वितरण शामिल हैं। दिलावर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल मैदानों की अनिवार्यता पर भी जोर दिया और खेल मैदान रहित विद्यालयों के लिए मैदान आवंटित करवाने के प्रयासों की आवश्यकता बताई।
अमृत पर्यावरण महोत्सव में वृक्षारोपण
दिलावर ने अमृत पर्यावरण महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वृक्षों की उपयोगिता एवं लाभ को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यालय के छात्र अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पौधे लगाएं। उन्होंने प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के भी निर्देश दिए।

वीसी में दिए गए अन्य निर्देश
इस दौरान शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने दायित्वों का संवेदनशीलता से निर्वहन करने, स्मार्ट क्लास रूम का अधिकतम उपयोग करने, आंगनवाड़ी के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने तथा कम परीक्षा परिणाम वाले 25 विद्यालयों का जिलेवार चयन कर कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय तथा पीएम श्री विद्यालयों के संचालन पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी ने प्रवेशोत्सव के दौरान डिजिटल एप के माध्यम से सर्वे के बारे में विस्तार से बताते हुए जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के सहयोग से सर्वे में चिन्हित बालकों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रवेशोत्सव पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें विद्यालय के श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले चार टॉपर छात्रों के फोटो प्रदर्शित किए जाएंगे।

वीसी में आयुक्त, मिड-डे मील विश्वमोहन शर्मा, विशिष्ट शासन सचिव, शिक्षा चित्रा गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के राज्य, संभाग, जिला, ब्लॉक एवं पंचायतस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।









