International Yoga Day 2025 सुजानगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन, पीएम मोदी का संदेश गूंजा

---Advertisement---

सुजानगढ़ | 21 जून 2025 सुजानगढ़ में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ मनाया गया। आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम श्रीमती सूरज कुमारी गाड़ोदिया बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों योगाभ्यर्थियों ने भाग लिया।YOGA DAY

भगवान धनवंतरी की पूजा और दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:15 बजे उपखंड अधिकारी श्री ओमप्रकाश वर्मा द्वारा भगवान धनवंतरी को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद 6:30 बजे से बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाइव संबोधन प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने योग को जीवन को सरल और सुगम बनाने का सर्वोत्तम साधन बताया।

योग प्रशिक्षकों ने कराया प्रभावशाली योगाभ्यास

प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश सोनी, विकास चौहान और कुलदीप सैन ने उपस्थित अभ्यर्थियों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में अनुशासन और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

योग सेवियों का हुआ सम्मान

योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ओमप्रकाश सोनी, विकास चौहान, कुलदीप सैन और सामाजिक कार्यकर्ता श्याम स्वर्णकार को स्मृतिचिन्ह और प्रमाणपत्र देकर उपखंड अधिकारी श्री वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश परिहार द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रशासन और समाजसेवी संगठनों की रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा, योग नोडल अधिकारी डॉ. हरीश सैनी, नगर परिषद से सुश्री चारवी (सहायक अभियंता), तिलोकचंद (सहायक राजस्व अधिकारी), जयश्री कमल दाधीच (नेता प्रतिपक्ष), ओमप्रकाश (स्वास्थ्य निरीक्षक), वैद्य भंवरलाल काछवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिक्षा विभाग से श्री नरेंद्र स्वामी, अमरनाथ शर्मा, विद्याभारती के जिला सहसचिव मनीष बेदी, समिति अध्यक्ष भगीरथ प्रजापत, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक पोद्दार समेत कई शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

चित्रा एंड ग्रुप की प्रस्तुति ने मोहा मन

कार्यक्रम में ‘चित्रा एंड ग्रुप’ द्वारा प्रस्तुत योग आसनों की सुंदर और सामूहिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। उनकी सटीकता, संतुलन और भाव-भंगिमाएं दर्शकों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं।

जनता को दिलाई गई मतदान की शपथ

कार्यक्रम के अंत में उपखंड अधिकारी श्री ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों को लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि “योग शरीर को स्वस्थ और मतदान राष्ट्र को सशक्त बनाता है।”

विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. कमलेश शर्मा ने विद्यालय की प्राचार्या और संपूर्ण विद्यालय परिवार को आयोजन में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment