जोधपुर, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विजयदशमी के अवसर पर कहा कि यह दिन केवल रावण के दहन का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेने का दिन भी है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को हर साल इस दिन बुराइयों के खात्मे का संकल्प लेना चाहिए।

शेखावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना दिवस और विजयदशमी उत्सव के शताब्दी वर्ष के भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि आरएसएस की स्थापना देश को पुनः समृद्ध और गौरवशाली बनाने के उद्देश्य से हुई थी।
उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना हिंदू समाज को एकजुट कर विश्व बंधुत्व और समाज कल्याण की दिशा में काम करने के लिए की गई थी। शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका संघ आज भी इन्हीं सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।










