एनएमएसीसी में पहली बार मंचित होगा विश्व प्रसिद्ध ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’

---Advertisement---

मुंबई, विश्व प्रसिद्ध संगीत नाटक ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का मंचन पहली बार मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में होगा। यह मंचन 5 मार्च 2025 से ग्रैंड थिएटर में शुरू होगा।

एनएमएसीसी ने अब तक ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘मामा मिया’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसे अंतरराष्ट्रीय शोज़ का मंचन कर अपनी खास पहचान बनाई है। अब यह केंद्र ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ जैसी विश्व-प्रसिद्ध प्रेम कहानी को भारत में ला रहा है।

एनएमएसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “एनएमएसीसी की स्थापना का हमारा सपना यही था कि भारत और दुनिया की श्रेष्ठतम कला को एक ही मंच पर लाकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाए। ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का प्रदर्शन हमारी इस सोच को और सशक्त बनाएगा। यह प्रेम और जुनून की अमर कहानी है, जो हर पीढ़ी को छूती है।” यह नाटक फ्रांसीसी लेखक गैस्टन लेरौक्स के उपन्यास पर आधारित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment