सिविल लाइंस विधानसभा के बनी पार्क में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आशीर्वाद धर्मार्थ संस्थान, शिव सर्किल, सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास आयोजित किया गया। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में हुए आयोजन में एक हजार से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
कार्यक्रम संयोजक वार्ड 37 के पार्षद रवि प्रकाश सैनी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहे जबकि अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा ने की। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली मन की बात सुनने को लेकर कार्यक्रम स्थल पर ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि कार्यक्रम स्थल ही छोटा पड़ गया। खचाखच भरे हॉल के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर स्पीकर के माध्यम से पीएम मोदी के मन की बात सुनते रहे।
समारोह की शुरुआत गायत्री परिवार के 11 विद्वानों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की सफलता के लिए हवन से हुई। समारोह में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।
यूडीएच मंत्री ने झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल कार्यकर्ताओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश की जनता के लिए प्रेरणादायक है। इसमें प्रधानमंत्री पार्टी हित की बात नहीं बल्कि राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दे और विकसित भारत की तस्वीर पर चर्चा करते हैं।
अध्यक्षता उद्बोधन में सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना और जनता को उनकी नीतियों से अवगत कराना है। यह आयोजन सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा।
वहीं, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हमारे संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है। विधायक शर्मा ने कहा कि 2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ। पीएम मोदी का ऐसा कहना ही उनकी राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता भाव को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और आम जनता का आभार जताया।
समारोह में पार्षद धीरज शर्मा, पवन शर्मा नटराज, पूनम शर्मा, अंशु शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, श्याम नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, बनीपार्क मंडल महामंत्री निखिल वर्मा, पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, मनोज रावत, अमृता दीपेश शर्मा, सज्जन कंवर, मीना मीणा, संजय राजपुरोहित, निर्मला देवी, भाजपा नेता नरेंद्र सिखवाल, रवि माथुर, इंद्रेश कुमार, एडवोकेट दिनेश कुमावत, मनोज मीणा, महिला मंडल अध्यक्ष इंदु परमार, कविता शर्मा, सीमा चौहान, कोमल मोटवानी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
सिविल लाइंस में सैकड़ों लोगों ने सुनीं पीएम के मन की बात
by उजला दर्पण
Updated On: July 1, 2024 7:03 pm

---Advertisement---








