पुरी की यूट्यूबर भी जांच के घेरे में!
हिसार। हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी। पुलिस का दावा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी।
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ज्योति को जासूसी, देश की गोपनीय जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह ‘Travel With JO’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी और अक्सर पाकिस्तान की यात्राओं से जुड़े वीडियो अपलोड करती थी।

एक नहीं, दो बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा
पुलिस का कहना है कि ज्योति दो बार पाकिस्तान और एक बार चीन भी जा चुकी है। एसपी सावन ने बताया कि उसे केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह पाकिस्तान में प्रायोजित यात्राओं पर जाती थी और वहां अली अहवान नाम के व्यक्ति के जरिए पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिली थी।
वीडियो बनाकर हासिल करती थी पहुंच
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर’, ‘इंडियन गर्ल ऐट कटासराज टेंपल’ जैसे कई वीडियो मिले हैं, जिनमें वह पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में घूमती नजर आती है। पुलिस का मानना है कि इसी बहाने वह अपने लिए पहचान बना रही थी और खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों तक पहुंच बना रही थी।
पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी, मोबाइल में ‘जट रंधावा’ नाम से सेव था नंबर
एफआईआर के मुताबिक, ज्योति की पहचान दानिश नामक व्यक्ति से पाकिस्तान उच्चायोग में हुई थी। उसके जरिए वह राणा शाहबाज और शाकिर जैसे संदिग्ध खुफिया अधिकारियों से मिली। पुलिस का कहना है कि उसने शाहबाज का नंबर मोबाइल में ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था ताकि संदेह न हो।
व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट पर भेजती थी जानकारियां
पुलिस जांच में पता चला कि ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के ज़रिए संवेदनशील जानकारियां साझा की हैं। यही नहीं, वह पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मिलने भी गई थी।

पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में
इस केस का दायरा अब ओडिशा तक पहुंच गया है। पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति, जो ज्योति की दोस्त बताई जा रही है, अब जांच के दायरे में है। पुरी पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की है। प्रियंका और ज्योति की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
प्रियंका के पिता ने बयान दिया है कि उनकी बेटी ने वैध वीजा पर पाकिस्तान के करतारपुर साहिब की यात्रा की थी और वह किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नहीं है। प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि वह देशभक्ति में विश्वास रखती हैं और किसी संदिग्ध गतिविधि से उसका कोई लेना-देना नहीं।
जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान में जुटी है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को निशाना बनाकर खुफिया एजेंसियां उन्हें अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। यह मामला इस नई रणनीति की गंभीर चेतावनी है।










