शेखावत का तंज, कांग्रेस में नहीं जादूगरों की कमी

Shekhawat
---Advertisement---
Ujala darpan
Shekhawat’s taunt, there is no shortage of magicians in Congress

– लोहावट विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कीं जनसभाएं
– बोले, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने राजस्‍थान की जनता को रखा प्‍यासा
– कहा, अब हम हनुमान चालीसा भी गायेंगे और रामनवमीं भी मनायेंगे

जोधपुर । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्‍याशी गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को लोहावट विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जादूगरों की कमी नहीं है। पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत तो पहले से जादूगर हैं, लेकिन कुछ नए जादूगर भी बन गए हैं, जो कहते हैं कि चांद तक पहुंचने के लिए सोने की सीढ़ी लगाएंगे, लेकिन कैसे? सोना कहां से लाएंगे? लगता है मशीन में एक तरफ से आलू डालेंगे और दूसरी तरफ से सोना निकल आएगा। शेखावत ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर राज्य की जनता को प्यासा रखने का आरोप लगाया।

पीलवा, छीला, शैतानसिंह नगर, लोहावट, पल्ली, नौसर और भिकमकौर की जनसभाओं में शेखावत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन को बेपटरी करने का काम किया। केंद्र द्वारा राजस्थान को सबसे अधिक बजट देने के बाद भी कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को प्‍यासा रखा। न तो टंकियां लगाने का काम ठीक से किया गया और न ही पाइप लाइन ठीक से बिछाई गईं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जितना भी काम किया है, उसका रि-सर्वे कराकर दोबारा काम शुरू किया गया है, क्‍योंकि पिछली सरकार के समय में जो गड़बड़ियां की गई हैं, उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। शेखावत ने कहा कि अगर मैं अशोक गहलोत की तरह जादूगर होता तो एक दिन में पानी आने लगता, लेकिन मैं जादूगर नहीं हूं। इसलिए जिम्‍मेदारी के साथ काम किया जा रहा है और काम करने में समय लगता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगले दो साल में हर घर तक पानी पहुचांने में 100 प्रतिशत सफलता मिल जाएगी। उसके बाद अगले 50 साल तक राज्‍य में किसी को भी पानी की समस्‍या से नहीं जूझना पड़ेगा।

शेखावत ने कहा कि जिस सनातन संस्कृति को हमारे पूर्वजों ने बचाए रखा। ये कांग्रेसी उस सनातन संस्कृति की तुलना कोरोना से करते हैं और कामना करते हैं कि सनातन समाप्‍त हो जाए। हमारे लिए ऐसे लोगों का मुंह देखना तक पाप है। जब 500 साल पहले बाबर के सेनापति ने राम मंदिर गिराकर मस्जिद बनाई थी, तब से ही भारत का सूर्य अस्‍तांचल में चला गया था, लेकिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद भारत के भाग्‍य का उदय हो गया है, जिसके बाद पूरी दुनिया में सनातन के मान बिंदुओं-गाय, गंगा, गौरी, भारत के ज्ञान-विज्ञान और मोटे अनाज का सम्‍मान बढ़ गया है।

शेखावत ने कहा कि अब हम हनुमान चालीसा भी गायेंगे और रामनवमीं भी मनायेंगे। कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा पढ़ने तक पर मानों पाबंदी थी। हनुमान जी के भक्तों से मारपीट होती थी। अब वो दिन नहीं लौट कर आयेंगे।

ये रहे मौजूद
जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया, भाजपा देहात उत्तर के अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, समाजसेवी पप्पूराम डारा, किशनाराम महाराज, रावल ज्यानी, केसर सिंह, सरोज, सत्यनारायण विश्नोई सरपंच, श्रवण चौधरी, भरत बेनीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment