सतना एयरपोर्ट के नवनिर्माण के बाद 1800 मीटर का रनवे 1200 मीटर का हुआ*

---Advertisement---

*सतना एयरपोर्ट के नवनिर्माण के बाद 1800 मीटर का रनवे 1200 मीटर का हुआ*

फ़ाल्कन 2000LXS विमान को को 5 तारीख को होना था लैंड, पर रनवे मात्र 1200 मीटर का होने की वजह से नही मिली परमिशन। फ़ाल्कन 2000LXS विमान को टेक ऑफ के लिए मिनिमम 1425 मीटर का रनवे चाहिए पर अब नए निर्माण के बाद 1800 मीटर के रनवे को 1200 मीटर कर दिया गया है। जिसके कारण अब फ़ाल्कन 2000LXS जैसे छोटे विमानो को भी उतरने की अनुमति नही मिल रही, इस विमान में 10 यात्री बैठ सकते हैं, और यह विमान छोटे रनवे पर उतरने मे सक्षम है।

जबकि रीवा का रनवे पहले 1200 मीटर का था उसे अब पुनर्निर्माण के बाद 1800 मीटर का कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment