राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’

---Advertisement---

राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुआ सम्मानित

जयपुर/नई दिल्ली, 18 मई 2025।
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में उनके प्रभावशाली और निष्पक्ष संसदीय प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जा रहा है।

प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस पुरस्कार का उद्देश्य संसद में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सांसदों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना है। यह पुरस्कार उन जनप्रतिनिधियों को दिया जाता है जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया है।

चयन हुआ पारदर्शी और तथ्य-आधारित प्रक्रिया से

राठौड़ का चयन एक उच्चस्तरीय जूरी समिति द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री  हंसराज अहीर ने की।
चयन प्रक्रिया में 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 (भाग-द्वितीय) तक के विधायी और संसद में सक्रिय योगदान को मापदंड बनाया गया। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, आंकड़ा-आधारित और गैर-राजनीतिक रही।

संसद में उठाए जनहित के मुद्दे, निभाई आदर्श सांसद की भूमिका

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने संसद में जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों को मुखरता से उठाया, नीतिगत बहसों में सशक्त भागीदारी की और विधायी कार्यों में सक्रियता दिखाई। प्रश्न पूछने, विचार प्रस्तुत करने और समाधान सुझाने में उनकी निरंतरता ने उन्हें एक आदर्श, जिम्मेदार और प्रभावशाली सांसद के रूप में स्थापित किया है।

जुलाई में दिल्ली में होगा सम्मान समारोह

संसद रत्न पुरस्कार 2025 का यह 15वाँ संस्करण जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें देश के 17 सांसदों और 2 स्थायी संसदीय समितियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में देशभर के सांसद, नीति विशेषज्ञ, सामाजिक प्रतिनिधि, मीडिया संस्थान और नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

गौरव का क्षण राजस्थान के लिए

राज्यसभा में  राठौड़ का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान के गौरव को भी देशभर में स्थापित करता है। यह उपलब्धि युवा जनप्रतिनिधियों और भावी नेताओं के लिए एक प्रेरणा-स्त्रोत के रूप में कार्य करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment