सेवा पखवाड़ा के समापन पर नगर निगम आयुक्‍त रामप्रकाश अहिरवार एवं सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत ने रक्‍तदान करके रक्‍तदाताओं का हौसला बढ़ाया

---Advertisement---

( उजला दर्पण सीनियर रिपोर्टर रामगोपाल सिंह )

नगर निगम द्वारा आयोजित किये गये रक्‍तदान शिविर में 150 यूनिट रक्‍त का हुआ संग्रह

जबलपुर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिवस से चलाये गये सेवा पखवाड़ा और राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर हुए समापन पर नगर निगम जबलपुर द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्‍कृतिक एवं सूचना केन्‍द्र में आयोजित किये गये रक्‍तदान शिविर 150 यूनिट रक्‍त का संग्रह हुआ। रक्‍तदान शिविर में नगर निगम आयुक्‍त रामप्रकाश अहिरवार एवं जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने भी रक्‍तदान किया। रक्‍तदान शिविर के साथ सफाई कर्मियों के स्‍वास्‍थ परीक्षण करने स्‍वास्‍थ शिविर का आयोजन भी किया गया।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने शिविर स्थल पहुँचकर रक्तदान करने आये रक्‍तदाताओं से भेंट की और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई नहीं,पीड़ित मानवता की सेवा के इस महायज्ञ के आयोजन के लिये नगर निगम की और इसमें सहभागी संस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं डॉ अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन भी मौजूद थे।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने भी शिविर स्थल पहुँचकर रक्तदाताओं से भेंट की और उनका उत्‍साहवर्धन किया सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment