5 अक्टूबर को जयपुर प्रवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

---Advertisement---

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अक्टूबर, शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जानकारी दी कि नड्डा शाम 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां सांगानेर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 7.30 बजे स्टेच्यू सर्किल स्थित एक होटल में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान नड्डा उनसे संवाद करेंगे और सदस्यता ग्रहण कराएंगे।

रात 8.30 बजे, भाजपा प्रदेश कार्यालय में नड्डा प्रदेश के प्रमुख जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इस बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सांसद प्रत्याशी, जिला प्रमुख, मेयर और उप महापौर सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में भाजपा के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी और इसके भविष्य की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चाहोगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment