(उजला दर्पण रामगोपाल सिंह सीनियर रिपोर्टर)
इटारसी// बरसात आने से पहले गांव कि तराफ युवा नेता कि ध्यान
ग्राम पंचायत भट्टी सचिव लता त्यागी जी को ज्ञापन सौंपाकर बताया समस्या
अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए कदम उठाया
ग्राम पंचायत भट्टी में नाली में कचरा मिट्टी जमा हो जाने के कारण पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा जिसमें आवागमन में परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है साथ ही साथ बरसात भी शुरू हो गई है युवा नेता श्याम गालर ने ग्राम पंचायत को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम के समस्त वार्डों की नाली की सफाई कराई जाए और इसके साथ ही साथ सप्ताह में एक दिन प्रत्येक वार्ड की सफाई कराई जाए ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के नाम से हर महीने बिल लगता है तो फिर ग्राम के वार्डों में सफाई क्यों नहीं होती हाईस्कूल पानी की टंकी के पास से मनमोहन चौधरी की दुकान तक बारिश के दिनों में जो बारिश का पानी रोड पर जमा हो जाता है जिसमें स्कूल के बच्चे आंगनबाड़ी के छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे प्रतिदिन घुटने घुटने पानी में से पार कर शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उस जगह पर नाली निर्माण की उचित व्यवस्था कराई जाए हाईस्कूल मेन रोड नाली की समस्या को पहले भी हम आपको कई बार अवगत करा चुके हैं 15 दिवस के अंदर ग्राम के समस्त वार्डों की सफाई जिस जगह नाली में पानी की निकासी की व्यवस्था न हो उसे सुधार कर पानी के निकासी की व्यवस्था की जाए










