लाल किताब के सिद्ध अचूक टोटके और उपाय
लाल किताब में पारंपरिक और स्थानीय सांस्कृतिक अनुभवों पर आधारित समाधान सुझाए गए हैं । इसमें एक ओर वास्तुशास्त्र की बात की गई है तो दूसरी ओर सामुद्रिक शास्त्र की चर्चा की गई है । आइए जानते हैं ऐसे कौन से 32 उपाय हैं जिन्हें करने से सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो सकती हैं और घर में सुख, शांति, समृद्धि और धन आ सकता है । 1. नाक और कान छिदवाएं अपनी कुंडली जांचने के बाद बुधवार के दिन किसी शुभ समय में अपनी नाक छिदवाएं या गुरुवार को गुरु को दान कर दें । नाक में चांदी का तार और कान में सोने का तार 43 दिन तक रखें । 2. सुरमा लगाएं काला और सफेद सूरमा घर में रखें और आंखों में भी लगाएं । कुंडली के अनुसार 5 ग्राम सुरमा की डली गाड़ने की भी सलाह दी जाती है । 3. चांदी की डिब्बी घर की तिजोरी या अलमारी में चांदी की डिब्बी में पानी भरकर ढक्कन रखें । जब भी पानी सूख जाए तो उसे तुरंत दोबारा भर दें । 4. ठोस चांदी का हाथी घर में कम से कम 150 ग्राम ठोस चांदी का हाथी रखें । 5. पत्थर की घट्टी घर में एक छोटा सा पत्थर का घड़ा रखें । 6. शहद मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर, ढककर घर में किसी उचित स्थान पर रख दें । 7. चांदी का टुकड़ा चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या घर की तिजोरी में रखें । 8. गुड़ घर में देशी गुड़ रखें और समय- समय पर थोड़ा- थोड़ा खाते रहें । 9. कुत्ता कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाते रहें । 10. कंबल सफेद और काले रंग का दोरंगा कंबल मंदिर में दान करें या किसी गरीब व्यक्ति को दे दें । 11. अन्न दान करें पेड़, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौआ, कछुआ, मछली, बूढ़ा, अनाथ, कन्या, अपंग मनुष्य आदि जानवरों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करें । 12. छाया दान करें शनि से संबंधित कार्य जैसे व्यभिचार, शराब पीना, ब्याज का धंधा करना और किसी भी मनुष्य या प्राणी पर अत्याचार नहीं करना चाहिए । यदि आप प्रत्येक शनिवार को छाया दान नहीं कर सकते तो कम से कम 11 शनिवार को छाया दान करें । 13. नारीलय का उपाय एक पानी वाला नारियल लें, उसे अपने ऊपर और परिवार के सदस्यों के ऊपर से 21 बार वारकर आग में जला दें । 14. नारियल का दूसरा उपाय 6 नारियल लें और उनके ऊपर से 21 बार इस प्रकार वारकर बहते जल में बहा दें । 15. तकिए के पास लोटा रखें रात को सोते समय तांबे के लोटे में पानी भरकर तकिए के पास रखें और सुबह उठते ही लोटे को बाहर निकाल दें या कीकर के पेड़ पर रख दें । ऐसा कम से कम 43 दिन तक करें और इससे अधिक दिनों तक भी करते रहें तो कोई परेशानी नहीं है । 16. पुजारी को दान करें मंदिर के पुराने पुजारी या शिक्षक को पीले वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या पीले खाद्य पदार्थ दान करें । 17. सिक्का उपाय किसी के अंतिम संस्कार के समय श्मशान से लौटते समय अपनी पीठ के पीछे कुछ सिक्के फेंक दें और घर आकर स्नान कर लें । रात को सोते समय अपने सिरहाने एक तांबे का सिक्का रखें । सुबह उस सिक्के को किसी श्मशान में फेंक आएं । 18. सिक्के दान करें किसी सफाई कर्मचारी को कुछ सिक्के दान करें । 19. तांबे के सिक्के का उपाय तांबे के एक गोल सिक्के में छेद करके उसे लाल या सफेद धागे में पिरोकर गले में धारण करें । 20. जल में प्रवाहित करें बहते जल में रेवड़ी, बताशा, शहद या सिन्दूर प्रवाहित करें । 21. कन्याओं को भोजन खिलाएं नवरात्रि या बुधवार के दिन कन्याओं को हरा वस्त्र और हरी चूड़ियां दान करें और उन्हें भोजन कराएं । या 21 शुक्रवार को 9 वर्ष से कम उम्र की 5 कन्याओं को खीर और मिश्री बांटें ।
लाल किताब के सिद्ध अचूक टोटके और उपाय
by उजला दर्पण
Published On: April 3, 2024 9:37 pm

---Advertisement---











