- (उजला दर्पण सीनियर रिपोर्टर रामगोपाल सिंह उईके)
सोहागपुर जनपद की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण
इटारसी नर्मदापुरम जिले के विकास कार्यों को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत प्रतीक राव ने 17 मई को जनपद पंचायत सोहागपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के तहत खेत तालाब, कूप रिचार्ज एवं अमृत सरोवर जैसे महत्त्वपूर्ण जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सभी स्वीकृत कार्यों को त्वरित गति से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
सीईओ प्रतीक राव ने ग्राम पंचायतों के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री से ग्राम पंचायतवार प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कार्यों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वीकृत कार्यों का क्रियान्वयन तेज़ी से होना चाहिए, ताकि जल संरक्षण और ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।
इसके साथ ही, अन्य जनपद पंचायतों के सीईओ और कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रतीक राव ने नर्मदापुरम जिले में चल रहे अभियान की समीक्षा की और उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतों का समन्वित प्रयास ही जिले को जल संरक्षण और ग्रामीण सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने में मदद करेगा।












