5000 जयपुर वासियों के साथ योग दिवस पर शामिल हुए विदेशी मेहमान

---Advertisement---

विश्व योग दिवस पर पूरे भारत ही नही दुनिया के कोने कोने में आज विश्व योग दिवस मनाया गया । जयपुर के विश्व विख्यात जंतर – मंतर पर एक साथ 5 हजार लोगों ने सुबह 6 बजे योग शुरू किया । इस योग में जहाँ पूरा जयपुर ने भाग लिया वही विदेशी भी शामिल हुए । इस योग के आयोजन में जयपुर की तमामं बड़ी हस्तियां तो शामिल थी ही वही अफसर शाही,राजनेता,ओर गणमान्य नागरिकों ने एक साथ योग किया । विदेशों से आए लोगो ने कहा कि योग आप के शरीर की सरचना को दुरस करता तो है साथ आप मानसिक रूप से भी मजबूत होते है । एफ.एस कॉलेज के डीन ने कहा कि आज योग सिर्फ भारत मे ही प्रचलित था लेकिन आज ये पूरे विश्व मे शुरू हो गया है लोगो मे योग के प्रति ज्यादा जागरूकता आ रही है इस मशीनी युग मे अभी भी योग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment