: रेलवे स्टेशन पर ट्रैक सुधार और अधोसंरचना के काम के चलते 27 से 30 मई तक रोज़ाना तीन घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस ब्लॉक के दौरान तीन जोड़ी ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि एक इंटरसिटी ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त की जाएगी।
पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें:
1. इटारसी–कटनी–इटारसी मेमू ट्रेन (61617/61618)
27 से 30 मई तक दोनों दिशाओं में रद्द।
2. जबलपुर–नैनपुर–जबलपुर पैसेंजर ट्रेन (51703/51704)
जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 26 से 29 मई तक रद्द
नैनपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 27 से 30 मई तक रद्द।
आंशिक रूप से निरस्त:
1. रानी कमलापति–अधारताल इंटरसिटी ट्रेन (22187/22188)
27 से 30 मई तक गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति से मदनमहल तक ही चलेगी।
22188 अधारताल से मदनमहल तक रद्द रहेगी, यानी यह ट्रेन मदनमहल से शुरू होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन से अपनी यात्रा से पहले संबंधित गाड़ी की अद्यतन स्थिति की जानकारी जरूर लें।











