गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी स्लोगन व नारा लेखन के द्वारा दिया जा रहा तम्बाकू निषेध का संदेश

---Advertisement---

जयपुर, जिले में चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में विभिन्न विभागों की सहभागिता से चलाये जा रहे 60 दिवसीय टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैँ। इसके अंतर्गत गांव-गांव और ढ़ाणी-ढाणी में आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों स्लोगन व नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है। इनके जरिए आमजन को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताता कि टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर स्लोगन- नारा लेखन कर आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव बताए जा रहे हैँ। साथ ही शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम जल स्वच्छता समितियों के माध्यम से घर-घर विजिट के दौरान तम्बाकू का प्रयोग करने वालों को तम्बाकू छोडने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य)जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि जिले में 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर तक स्कूलों में सामूहिक शपथ, सार्वजनिक स्थानों पर चालान की कार्यवाही, पोस्टर व रैलियों के माध्यम से भी तम्बाकू निषेध के बारे में बताया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा समुदाय स्तर तक नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment