पलवल विधायक दीपक मंगला ने क्षेत्र के लोगो के साथ सुनी प्रधानमंत्री मन की बात

---Advertisement---

पलवल, लोकसभा चुनावों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित किया। पलवल विधायक दीपक मंगला ने बूथ नंबर 39 प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है जहां वे भारत के नागरिकों के साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने इस खास कार्यक्रम में देश के गांव कस्बों के लोगों की सामाजिक पहल का भी जिक्र करते है। इस कार्यक्रम में लोगों के विचार एवं सुझावों को भी शामिल किया जाता है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश में रोजगार सृजन, देश की संस्कृति और पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई है। हमारे देश के महिला एवं पुरुषों द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों से जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। सभी लोगों को मन की बात कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment