द्वारिका-सोमनाथ की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों से 28 तक आवेदन कर सकते हैं

---Advertisement---

( उजला दर्पण सीनियर रिपोर्टर रामगोपाल सिंह )

जबलपुर मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जबलपुर से द्वारिका-सोमनाथ की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों से 28 नवम्‍बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। जबलपुर से द्वारिका-सोमनाथ की तीर्थ यात्रा के लिए 12 दिसम्‍बर को स्‍पेशल ट्रेन रवाना होगी। जबलपुर के तीर्थ यात्रियों के लिए स्‍पेशल ट्रेन में 279 सीटे आरक्षित की गई है। कलेक्‍टर कार्यालय की धर्मस्‍व शाखा के अनुसार

तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को आवेदन दो प्रतियो में देने होंगे। द्वारिका-सोमनाथ की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को अपने आवेदन 28 नवम्‍बर तक तहसील स्‍तर पर तहसीलदार रांझी, गोरखपुर, अधारताल, सिहोरा, पाटन, मंझौली, कुंडम, पनागर, शहपुरा, जबलपुर तथा संबंधित मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी या संबंधित मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करना होंगे।

आवेदन पत्र के साथ मूल निवासी के प्रमाण हेतु राशन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र एवं शस्‍त्र लायसेंस में से कोई एक अथवा ऐसा प्रमाण संलग्‍न करना होगा जो शासन द्वारा स्‍वीकार्य हो। इसके साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति एवं नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो भी आवेदन पत्र के साथ संलग्‍न करना अनिवार्य होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment