सिंगल क्लिक से राहत राशि का वितरण

---Advertisement---

( उजला दर्पण सीनियर रिपोर्टर रामगोपाल सिंह मप्र )

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले के तहसील बडौदा मुख्यालय पर पुलिस थाने के समीप ग्रांउड में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर सहित 6 जिलो के किसानों को फसल क्षति मुआवजा राशि का वितरण किया गया, सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 लाख 5 हजार 410 प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 238 करोड 78 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई। इसके अंतर्गत श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार, खण्डवा जिलों की 23 तहसीलों के 2 हजार 148 ग्रामों के किसानों को अतिवृष्टि, बाढ तथा पीला मौजेक कीट व्याधी से हुई फसल क्षति का मुआवजा प्राप्त हुआ।

श्योपुर जिले के 1 लाख 3 हजार 78 धान की फसल प्रभावित किसानों को 100 करोड 83 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि एवं बाढ के चलते श्योपुर जिले के 428 ग्रामों के 1 लाख 3 हजार 78 किसानों को धान की फसल में हुए नुकसान के लिए 100 करोड 83 लाख रूपये की मुआवजा राशि का वितरण किया गया, इसके साथ ही हरदा जिले के 95 हजार 989 किसानों को सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के लिए 71 करोड 52 लाख, विदिशा जिले के 51 हजार 830 किसानों को सोयाबीन, उडद फसल में हुए नुकसान के लिए 29 करोड 15 लाख, नर्मदापुरम जिले के 22 हजार 779 किसानों को सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के लिए 19 करोड 84 लाख, धार जिले के 19 हजार 173 किसानों को सोयाबीन एवं मक्का की फसल में हुए नुकसान के लिए 10 करोड 31 लाख रूपये की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी प्रकार खण्डवा जिले के 12 हजार 961 किसानों को सोयाबीन फसल में पीला मौजेक कीट व्याधी से हुई क्षति के लिए 7 करोड 13 लाख रूपये की मुआवजा राशि प्रदाय की गई।

 लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बडौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 2 करोड 75 लाख रूपये की लागत से सेसईपुरा में निर्मित आदिवासी बालक आश्रम का लोकार्पण होगा। इसके साथ ही 14 करोड 80 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले नर्सिग कॉलेज भवन, 14 करोड 95 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 96 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले बागवानी और खाद प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केन्द्र, ग्राम लहरौनी में 2 करोड 61 लाख, ग्राम बलावनी में 2 करोड 53 लाख एवं डाबीपुरा में 2 करोड 49 लाख की लागत से बनने वाले नवीन 33/11 केव्ही विधुत उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment