दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा: AC, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन होंगे ₹2,500 तक……

---Advertisement---

नई दिल्ली, 3 सितंबर 2025:
इस दिवाली अगर आप नया एयर कंडीशनर, बड़ा टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं की जेब हल्की करने वाला बड़ा फैसला लिया है।

3 सितंबर 2025 को हुई जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में टैक्स ढांचे को पूरी तरह बदल दिया गया है। अब देश में चार नहीं, केवल दो जीएसटी स्लैब रहेंगे—5% और 18%। यानी 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं।

उपभोक्ताओं को सीधा फायदा

इस बदलाव का सबसे बड़ा असर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर पड़ा है।
 पहले जहां एसी और बड़े टीवी पर 28% टैक्स देना पड़ता था, अब ये सिर्फ 18% स्लैब में आ गए हैं।
 कीमतों में सीधा ₹1,500 से ₹2,500 तक की कटौती हो सकती है।
 Panasonic के चेयरमैन ने अनुमान जताया है कि कीमतें 6-7% तक घटेंगी।

इस फैसले से न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि कंपनियां भी राहत की सांस लेंगी। जून तिमाही में असामान्य बारिश और ठंडे मौसम की वजह से AC और कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री 34% तक गिर गई थी। त्योहारों से ठीक पहले आया यह “टैक्स गिफ्ट” कंपनियों के कारोबार को नई रफ़्तार दे सकता है।

AC और फ्रिज होंगे घर-घर तक सुलभ

फिलहाल भारत में सिर्फ 9-10% घरों में ही एयर कंडीशनर हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतें घटने के बाद AC की पहुंच और बढ़ेगी। प्रीमियम और एनर्जी-एफिशिएंट प्रोडक्ट्स अब ज्यादा लोगों की खरीद क्षमता में आ सकते हैं।

उपभोक्ताओं के मन का सवाल

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि—क्या कंपनियां यह टैक्स कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएंगी?
या फिर सस्ते प्रोडक्ट्स के नाम पर अपना मुनाफा ही बढ़ा लेंगी?

दिवाली गिफ्ट या मार्केटिंग स्ट्रैटेजी?

मोदी सरकार ने इस फैसले को “दिवाली गिफ्ट” बताया है। अब आने वाले हफ्तों में बाज़ार और उपभोक्ता दोनों की नज़र इस पर रहेगी कि कितनी जल्दी और कितनी ईमानदारी से यह फायदा ग्राहकों तक पहुंचता है।

तो अगर आप शॉपिंग लिस्ट बनाने की सोच रहे हैं—तो इस बार मोबाइल से लेकर टीवी, फ्रिज से लेकर बाइक तक सबकुछ सस्ता हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment