CMHO ऑफिस में पदस्थ बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार:चलती गाड़ी में रिश्वतः EOW ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई, 2 किमी तक पीछा कर बाबू को दबोचा

---Advertisement---

( उजला दर्पण सीनियर रिपोर्टर रामगोपाल सिंह म.प्र )

रिश्वतखोर बाबू आकाश गुप्ता पर कार्रवाई करती EOW की टीम

जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो(EOW) जबलपुर की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ लिपिक को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आकाश गुप्ता है जो एक पैथोलॉजी सेंटर के संचालक से शिकायत का खात्मा लगाने को लेकर 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

परेशान पैथोलॉजी सेंटर संचालक ने इससे पहले 20 हजार रुपए दे चुका है, इसके बाद भी लगातार उससे रुपयों की मांग की जा रही थी। परेशान होकर पैथोलॉजी सेंटर संचालक मनोज श्रीवास्तव ने EOW एसपी अनिल विश्वकर्मा को लिखित में शिकायत दी।

शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद गुरुवार को मनोज जब रिश्वत की राशि लेकर CMHO कार्यालय पहुंचा, आरोपी आकाश गुप्ता ने शिकायतकर्ता को बाइक में बैठाया और कार्यालय से बाहर लेकर चला गया। कार्यालय से करीब 2 किलोमीटर तीन पत्ती चौक में शिकायतकर्ता को एक होटल में आरोपी ले गया और रिश्वत के 60 हजार रुपए लिए तभी EOW ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

EOW की शुरुआती जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से पैथोलॉजी सेंटर की झूठी शिकायत बनाकर, उनसे वसूली का खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि पहले स्वास्थ्य विभाग से एक शिकायत पैथोलॉजी सेंटर पहुंचती थी और फिर इस शिकायत को आधार बनाकर यहां पर कार्रवाई को रफा-दफा करने के ऐवज में रिश्वत मांगी जाती थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment